बिहार डेस्क : बिहार में एकबार फिर रिश्तों का बंधन शर्मसार हुआ है। राज्य के सारण जिले में बाप-बेटी के रिश्ते पर बदनुमा दाग लगा है। सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने ही अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है । इस संबंध में पीड़िता ने जलालपुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना में नाबालिग पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके पिता ने उसके साथ दो बार जबरन दुष्कर्म किया है। विरोध करने पर पिता ने उसके साथ मारपीट भी की है। उल्लेखनीय है कि पीड़िता अपनी दादी व पिता के साथ घर में अकेले ही रहती है। उसकी मां कुछ वर्ष पहले उसके पिता को छोड़ कर तीन बहन व एक भाई को लेकर दूसरी शादी कर ली थी। घटना के संबंध में जलालपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor