आज़ाद दर्पण डेस्क : नालंदा जिले के बिहारशरीफ के प्रसिद्ध हिरण्य पर्वत पर एक हादसा हुआ है। हिरण्य पर्वत घूमने आई छात्रा सेल्फ़ी लेने के दौरान पहाड़ से नीचे 60 फिट गहरी खाई में गिर गई। 60 फिट गिरने के बाद छात्रा झाड़ियों में फंस गई। पुलिस ने छात्रा का रेस्क्यू कर उसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरी घटना
जानकारी के अनुसार भुग्तभोगी छात्रा रहुई थाना क्षेत्र के रहुई बाजार की रहने वाली है। वह बिहारशरीफ में किराये के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही है। वह हिरण्य पर्वत पर घूमने गई थी। इस दौरान वह किसी के साथ सेल्फी ले रही थी तथा शॉर्ट वीडियो बना रही थी। अचानक उसका पैर फिसला और वह पहाड़ से नीचे गिरने लगीं। करीब 60 फिट नीचे गिरने के बाद वह झाड़ियों में फंस गई। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने जब उसे झाड़ियों में फंसा देखा तो वहां अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लोगों ने तत्काल घटना की सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद झाड़ियों में फंसी छात्रा का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू करने के बाद उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ पहुंचाया। छात्रा के गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वर्धमान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (विम्स), पावापुरी रेफर कर दिया।
दुर्घटना या आत्महत्या की कोशिश ? छात्रा के होश आने के बाद होगा साफ
घटना की सूचना छात्रा के परिजनों को दे दी गई है। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है की छात्रा सेल्फी लेने के दौरान फिसल गई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि छात्रा को उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांटा था। हो सकता है कि उसने पहाड़ से कूद कर आत्महत्या की कोशिश की हो। चूंकि छात्रा अभी अचेत अवस्था में है। पुलिस और परिजन उसके होश में आने का इंतज़ार कर रहे हैं।
Author: Shahid Alam
Editor