Home » राज्य » बिहार » बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई आग

बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई आग

बिहार डेस्क : राज्य के नवादा जिले में बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर बस को आग के हवाले कर दिया एवं जमकर बवाल काटा। घटना नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के मोहन बिगहा गांव के पास की है। मृतक बाइक सवार की पहचान कोइरी बिगहा निवासी अमरिक महतो के 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में हुई है। हादसा रविवार सुबह करीब 8:00 बजे हुआ है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दीपक कुमार रविवार की सुबह कोइरी बिगहा स्थित अपने घर से गोपालपुर स्थित अपने नानी घर जाने के लिए बाइक से निकला था। इसी दौरान मोहन बिगहा गांव के समीप सिकंदरा से नवादा आ रही बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और दीपक को कुचल दिया। हादसे में दीपक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

बस संचालक ने मृतक के भाई की कर दी पिटाई

हादसे के बाद मृतक दीपक कुमार के भाई विपिन कुमार ने दुर्घटना में संलिप्त बस के मालिक से इस संबंध में बात करने का प्रयास किया। इस दौरान विपिन की बात पर गुस्सा होकर बस मालिक ने मृतक के भाई की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने बस में लगाई

सड़क हादसे में युवक की मौत और बस मालिक द्वारा मृतक के भाई की पिटाई के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी उग्र हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम करके जमकर बवाल काटा। वहीं ग्रामीणों ने दुर्घटना में संलिप्त बस को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने व बस मालिक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। बस में आग लगने के करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर बस में लगी आग को बुझाया। वहीं बीडीओ नीरज कुमार ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटवाया। बीडीओ ने मृतक के आश्रित को मौके पर ही ₹20,000 का सहायता राशि भी प्रदान किया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!