राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : स्वच्छता पखवाड़ा के तहत रविवार को भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे स्वच्छता अभियान चलाया। वहीं नगर पंचायत के सफाईकर्मी अनरवा देवी, धीरज कुमार, गांधी डोम, समुद्री देवी, प्रेम शिला, देवनती, दिलीप कुमार, पूनम देवी, इत्यादि लोगों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। भाजयुमो नेता ने कहा कि स्वच्छता का मंत्र अपनाना ही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वच्छता अभियान में अनेक नगर वासियों ने अपना श्रमदान किया। श्रमदान करने वालों में राजेश रंजन मिश्रा, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, शंभू यादव, विनोद पासवान, कृष्णा साव, बबलू कुमार, रोहित कुमार, राणा प्रताप, अनुज कुमार सिंह, टिंकू कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor