Home » झारखंड » पलामू » पलामू : समाजसेवी सूर्य कुमार पांडेय की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया पौधारोपण

पलामू : समाजसेवी सूर्य कुमार पांडेय की पुण्यतिथि पर भाजपा ने किया पौधारोपण

नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : जिले के पाण्डु प्रखंड अंतर्गत ग्राम सल्हना स्थित अष्टभुजी मंदिर के प्रांगण में स्वच्छ भारत अभियान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संयोजक व पलामू प्रमंडल के प्रभारी रविंद्रनाथ उपाध्याय की अगुआई में दिवंगत अभियंता व समाजसेवी सूर्य कुमार पांडेय के पुुण्यतिथि अवसर पर उनकी स्मृति में लाल चंदन एवं फलदार पौधा लगाया गया। साथ ही ग्रामीणों के बीच पौधा का निःशुल्क वितरण किया गया। विदित हो कि स्वर्गीय सूर्य कुमार पांडेय सामाजिक कार्यों के साथ ऐतिहासिक अष्टभुजी मंदिर का भी निर्माण कराए थे। उनका आकस्मिक निधन कोरोना काल में हो गया था।प्रदेश सह संयोजक ने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत व सशक्त भारत के सपना को साकार करने के लिए क्षेत्र मे पौधारोपण एवं महापुरुष के जयंती एवं पुण्यतिथि पर पौधा लगाने का अभियान चला रखा है। इस अवसर पर दिवंगत के पुत्र एवं पूरे परिवार के लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत अभियान के जिला संयोजक शंभू शरण सिंह, भाजपा नेता विफन मेहता, बैजनाथ सिंह, छठु दुबे, प्रभु प्रजापति, परिखा साव, मिथिलेश कुमार दुबे, प्रताप राम चंद्रवंशी, ददन चंद्रवंशी, शिव शंकर चंद्रवंशी, नरेश राम, गोपाल पांडेय, सुदामा पांडेय, ललन चंद्रवंशी, विजय पांडेय, मुकेश राम, राज किशोर साव, मुन्ना चंद्रवंशी, ललु चंद्रवंशी, सच्ची राम, गंगाराम, दिलीप पांडेय, अजय पांडेय, अभिषेक पांडेय, अविनाश पांडेय, कमलेश कुमार उपाध्याय, सुदेश्वर चंद्रवंशी आदि इलाकाई लोग उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!