Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन

विश्रामपुर : लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : झारखंड रक्तदाता दिवस के अवसर पर लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में ब्लड बैंक के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के मुख्य अतिथि गढ़वा सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार व अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी डायरेक्टर विवेक चंद्रवंशी, डॉ ओपी श्रीवास्तव, वाइस चांसलर डॉ कल्याण कुमार, डिप्टी सुपरिटेंडेंट ज्योति श्रीवास्तव, डॉ स्रावंती, प्रशासनिक अधिकारी जितेंद्र कुमार, ब्लड बैंक गढ़वा जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार, एडमिनीस्टेटर नीतीश कुमार, संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। मौके पर गढ़वा सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है। इससे जरुरतमंदों की जान बचती है। मानवता को बचाने के लिये यह एक पुनीत कार्य है। मेडिकल काॅलेज के डिप्टी डायरेक्टर विवेक चंद्रवंशी ने ब्लड डोनेट करने वालों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ब्लड डोनेट करना न केवल पुण्य का काम है, अपितु यह स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद है। इस रक्तदान शिविर मे करीब सौ डोनर ने अपना रक्तदान किया। उपनिदेशक ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में आने वाले समय मे कई रक्तदान शिविर का समय-समय पर आयोजन किया जाएगा। मौके पर रूपेश सिंह, प्रदीप पासवान सहित मेडिकल कॉलेज के कई स्टाफ ने आयोजन को सफल बनाने में य्थेष्ट सहयोग प्रदान किए।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!