पलामू डेस्क : मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत जिले भर के सभी मतदान केंद्रों पर 4 व 5 नवंबर को विशेष कैंप का आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सभी बीएलओ 4 व 5 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर मतदाता सूची, प्रपत्र 6,7,8 एवं ब्लैक एंड व्हाइट तथा पुअर क्वालिटी इमेज रजिस्टर के साथ उपस्थित रहेंगे। इसी के निमित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि जिन मतदाताओं का ब्लैक एंड व्हाइट या खराब क्वालिटी का फोटो मतदाता सूची में प्रदर्शित हो रहा है, वे मतदान केंद्रों पर जाकर अपना फोटो रंगीन में परिवर्तित कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ मतदान केंद्रों पर अपनी मतदाता विवरणी के साथ जाना होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी शशि रंजन ने कहा कि वैसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 से अधिक है और अब तक वो अपना नाम मतदाता सूची में निबंध नहीं कर पाए हैं, वे प्रपत्र 6 के माध्यम से अपना नाम निबंधन हेतु आवेदन समर्पित कर सकते हैं। वहीं नाम विलोपन हेतु प्रपत्र 7 का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसी तरह मतदाता विवरणी में शुद्धि एवं नाम ट्रांसफर करवाने एवं दिव्यांग चिंहितिकरण हेतु प्रपत्र 8 में आवेदन मतदान केंद्रों पर बीएलओ के पास समर्पित कर सकते हैं।
Author: Shahid Alam
Editor