Home » राज्य » बिहार » सब्जी लेकर आते हैं, फिर मेला देखने चलेंगे, घर से यह कह कर निकले बीएमपी जवान की गोली मारकर हत्या

सब्जी लेकर आते हैं, फिर मेला देखने चलेंगे, घर से यह कह कर निकले बीएमपी जवान की गोली मारकर हत्या

मुंगेर डेस्क : ‘सब्जी लेकर आता हूं, तैयार रहना, फिर मेला देखने चलेंगे। अपनी पत्नी को यह बात कह कर घर से सब्जी लाने निकला बीएमपी (वर्तमान में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस दरभंगा-13) में तैनात जवान घर जिंदा लौट कर नहीं आ सका। घर आई तो बस उसकी हत्या की खबर। हत्या की खबर आते ही घर में कोहराम मच गया। सोमवार की शाम में अज्ञात अपराधियों ने जवान अमन कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी। 

सब्जी लाने गया था बाजार 

मृतक जवान अमन कुमार दरभंगा से छुट्टी लेकर सोमवार की सुबह ही वासुदेवपुर ओपी के केमखा स्थित घर आया था। वह सब्जी खरीदने की बात कह कर बाजार की ओर निकला था। परंतु अज्ञात अपराधियों ने जवान अमन कुमार की घर के रास्ते में गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली, वासुदेवपुर, पूरब सराय और मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।

सब्जी लेकर आते हैं, तैयार रहना, मेला घूमने चलेंगे 

घर से निकालने से पहले अपनी पत्नी नम्रता देवी से कह कर निकला था कि बच्चों को तैयार कर देना और तुम भी तैयार रहना। हम सब्जी लेकर आते हैं, फिर सब लोग दुर्गापूजा मेला घूमने चलेंगे। यह कह कर वह बाजार निकाल गया। इधर घर में पत्नी खुद व बच्चों को तैयार करने में लगी थी। तभी पति की हत्या की खबर मिली। इसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से पुरानी दुश्मनी नहीं है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

क्या कहना है एसडीपीओ का 

घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। अभी पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। किसी भी सूरत में हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा। हत्यारों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!