आजाद दर्पण डेस्क : राज्य भर में तीन साल या उससे अधिक समय से एक ही जिले में जमे इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों का तबादला होना है। इसके लिए चुनाव आयोग ने भी राज्य सरकार को निर्देशित किया है। हालांकि तबादले को लेकर पुलिस मुख्यालय स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। परन्तु एडीजी मुख्यालय के नहीं होने के कारण तबादलों को लेकर बोर्ड की बैठक नहीं हो पा रही है। बोर्ड की बैठक नहीं होने के कारण वर्ष-2018 बैच के दो हजार से अधिक सब इंस्पेक्टर के साथ-साथ कुल तीन हजार से अधिक इंस्पेक्टर व दारोगा स्तर के अधिकारियों का तबादला लंबित है। निर्वाचन आयोग ने भी निर्देशित किया है कि एक ही जिले हैं तीन साल या उससे अधिक समय से पदस्थापित अधिकारियों का तबादला किया जाए। इसके लिए आयोग ने डेडलाइन तय किया है।
डीएसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले को लेकर हुई बोर्ड की बैठक
राज्य भर में तीन साल से एक ही जगह पर जमे डीएसपी स्तर के अधिकारियों का भी ट्रांसफर होना है। वहीं डीएसपी रैंक में नवप्रोन्नत 93 अफसरों की पोस्टिंग की जानी है। राज्य सरकार की ओर से करीब 150 से अधिक डीएसपी स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी। इधर डीएसपी स्तर के अधिकारियों के तबादले को लेकर मंगलवार को बोर्ड की बैठक संपन्न हो गई। अब जल्द ही तीन साल से एक ही जगह पर जमे डीएसपी स्तर के अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची जारी कर दी जाएगी।
Author: Shahid Alam
Editor