आज़ाद दर्पण डेस्क : रामगढ़ जिले के भुरकुंडा के पटेल नगर करमाली टोला निवासी जगदेव करमाली के पुत्र सुजल करमाली (22 वर्ष) का शव आइएजी तेतरिया बंद खदान में पानी में तैरता हुआ मिला है। बताते चलें कि सुजल करमाली 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे से लापता था। शनिवार को परिजनों के दौरा काफी खोजबीन की गई थी। लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया था। रात्रि को उसका बाइक, हेलमेट, मोबाईल व चप्पल भदानीनगर थाना क्षेत्र के आइएजी तेतरिया बंद खदान के पास मिला था। इसके बाद परिजनों के दौरा भुरकुंडा ओपी में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया था। रविवार को खदान में लोगों ने एक शव तैरते हुए देखा। ग्रामीणों ने इसकी सुचना भदानीनगर पुलिस को दी। पुलिस ने खदान से शव को खदान से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संबंध में पुलिस ने कहा कि घटना की प्रत्येक दृष्टिकोण से जांच की जा रही है। विस्तृत खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकता है। सुजल के पिता जगदेव करमाली ने बताया कि सुजल शनिवार को दोपहर 12:00 बजे मेरे भगीना से मोटरसाइकिल मांग कर कहीं गया था। शाम करीब 5:00 बजे भगीना रोहित कुमार जब बाइक मांगने घर आया तो सुजल घर में नहीं था। उसके बाद हम सुजल को खोजने लगे। शव मिलने के बाद से घर के साथ-साथ गांव में मातम का माहौल छा गया है। सुजल करमाली एकलौता पुत्र था।
Author: Shahid Alam
Editor