Home » झारखंड » पलामू » खाप स्थित मां दुर्गा मंडप से दोनों समुदाय ने मिलकर दिया मोहब्बत और अमन का संदेश

खाप स्थित मां दुर्गा मंडप से दोनों समुदाय ने मिलकर दिया मोहब्बत और अमन का संदेश

पलामू डेस्क : जिले के पांकी प्रखण्ड के खाप स्थित मां दुर्गा मंडप से हिन्दू-मुस्लीम दोनों समुदायों ने आपसी सद्भावना, मोहब्बत और अमन का संदेश दिया। इसमें सामाजिक संगठन इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। गौरतलब हो कि प्रत्येक वर्ष की भांति खाप स्थित मां दुर्गा मंडप पर नवयुवक संघ, खाप,सरोना, बेरू, कामत के नौजवानों द्वारा महाप्रसाद का आयोजन किया था। महाप्रसाद में आमंत्रण पर पड़ोस के मुस्लिम ग्रामीणों ने भाग लेकर एकता व सद्भावना की अतुलनीय सामाजिक मिसाल कायम की।

मौके पर इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश रंजन ने कहा कि आरवाईए पूरे जिले में ‘नफरत के खिलाफ अमन की दावत’ नाम से आपसी सद्भावना का अभियान चल रही है। उन्होंने कहा कि पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता दाढ़ी-टोपी वालों को पूजा स्थलों से मार भगाने की बात करते हैं। जबकि गांवों में लोग मिलकर त्योहार मनाते हैं चाहे दशहरा, दिवाली हो या ईद हो। उन्होंने कहा कि भाकपा माले, इंकलाबी नौजवान व आइसा आमजन से अपील करती है कि आइए हमलोग मिलकर नफरत का कारोबार बंद करें और रोजगार के लिए आवाज बुलंद करें। मौके पर आरवाईए के मनोज कुमार विश्वकर्मा, तरुण कुमार, पूजा समिति के बसंत कुमार, अवध कुमार उर्फ गुड्डू, राकेश कुमार, आलम शेख, मोतीन अहमद, सीता राम दास, अकरम शेख सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!