Home » झारखंड » पलामू » छह माह से बीपीएल कार्डधारियों को नहीं मिला राशन, लाभुकों ने की शिकायत

छह माह से बीपीएल कार्डधारियों को नहीं मिला राशन, लाभुकों ने की शिकायत

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखंड अंतर्गत कवल गांव के लामातर टोला के कार्डधारियों को पिछले छ: महीने से डीलर द्वारा राशन नहीं दिया गया है। लाभुकों ने आरोप लगाया है कि मां भवानी सहायता समूह द्वारा संचालित जन वितरण की दुकानदार द्वारा पर्ची तो निकाल दिया गया लेकिन राशन की कालाबाजारी कर दी गई। इस कारण 5 से 6 महीने का राशन नहीं दिया गया। मांगने पर डीलर अभद्र व्यवहार करते हुए कहता है कि जहां जाना है जाओ, नहीं देंगे राशन। इस मामले को लेकर लगभग 6 दर्जन लाभुक प्रखंड कार्यालय पहुंचे और बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के मुस्तफा अहमद को लिखित शिकायत पत्र देकर अविलंब राशन दिलवाने की गुहार लगाई है। शिकायत पत्र देनेवालों में रेणु देवी, बेबी देवी, मीना देवी, सुनीता देवी, शोभा देवी, मुनी देवी, मालती देवी, अनिता देवी सहित दर्जनों लाभुक शामिल हैं।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!