आज़ाद दर्पण डेस्क : मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ पर पड़वा थाना क्षेत्र के गाड़ी खास गांव में छर्री लदे हाइवा के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। दोनों आपस में सहोदर भाई हैं, जिसमें बड़े भाई सच्चिदानंद मेहता उर्फ लव मेहता (35 वर्ष) की मौत हो गई है तथा छोटा भाई सुधीर मेहता गंभीर रूप से घायल हैं। घटना शनिवार की शाम करीब 6:15 बजे की है। घायल को इलाज के लिए तत्काल मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच भेज गया है। घटना के बाद हाइवा चालक फरार हो गया है।
कैसे हुई घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गाड़ीखास गांव निवासी सच्चिदानंद मेहता उर्फ लव मेहता और उसका छोटा भाई सुधीर मेहता दोनों अपने घर के सामने दुकान के पास बैठे हुए थे। इसी दौरान रेलवे लाइन निर्माण के लिए लेकर चिप्स लेकर आ रहे हाइवा ने दोनों को अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। दुर्घटना में बड़े भाई सच्चिदानंद मेहता उर्फ लव की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटा भाई सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल सुधीर को लेकर इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर में भर्ती कराया।
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मेदिनीनगर-औरंगाबाद मुख्य पथ को जाम कर दिया है। घटना की जानकारी मिलने पर पड़वा बीडीओ चंदद्रेव प्रसाद, थाना प्रभारी नकुल साह घटना स्थल पर पहुंच कर जामकर्त्ताओं को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मुख्य पथ जाम था।
Author: Shahid Alam
Editor