सुपौल डेस्क : जिले के जदिया थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है। अज्ञात हमलावरों ने युवक के गुप्तांग को भी काट दिया है। घटना जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी उत्तर पंचायत के फसियाकोठी में परमानंदपुर नहर के समीप की है। मृतक की पहचान मधेपुरा के श्रीनगर थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी मो. सद्दाम के रूप में हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखकर इसकी सूचना जदिया पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद डीएसपी विपिन कुमार समेत पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची। पुलिस छानबीन में जुट गयी है।
बैंक से रुपये निकालने गया था सद्दाम
घटना के संबंध में सद्दाम के परिजनों ने बताया कि सद्दाम दूसरे की बाइक लेकर बैंक से रुपए निकालने गया था। थोड़ी दूर जाने के बाद बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया था। पेट्रोल खत्म होने की जानकारी उसने बाइक के ऑनर को फ़ोन करके दी थी। उसने बाइक के ऑनर को बताया था कि वह बाइक को वहीं छोड़ कर पैदल ही जा रहा है। परिजनों ने बताया कि देर शाम तक सद्दाम से बात हुई थी। लेकिन फिर उसका मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। मृतक के तीन पुत्री व एक पुत्र है। घटना के बाद पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटनास्थल से चाकू, मोबाईल व आधार कार्ड बरामद
सूचना मिलते ही जदिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया है। पुलिस ने घटनास्थल से बाल व खून लगा चाकू, मोबाइल व आधार कार्ड बरामद किया है। हत्या क्यों और किसने की, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि पुलिस जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लेने का दावा कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor