रांची डेस्क : रिम्स के हॉस्टल नंबर-05 से एक जला हुआ शव बरामद हुआ है। हॉस्टल नंबर-05 से शव बरामद होने के बाद पूरे रिम्स परिसर में खलबली मच गई। शव पूरी तरह से जला हुआ है। मृतक की पहचान फॉरेंसिक एण्ड मेडिसिन विभाग के छात्र डॉक्टर मदन कुमार के रूप में हुई है। बरियातू पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मौके पर एफएसएल की टीम ने भी जांच किया है।
आग लगाकर छत से कूद गया छात्र
रिम्स के हॉस्टल नंबर-05 में मेडिकल स्टूडेंट रहते हैं। पुलिस की जांच के दौरान छत पर युवक के कदमों के निशान मिले हैं। निशान देखने से यह प्रतीत हो रहा है कि आग लगाने के बाद छात्र हॉस्टल की छत से नीचे कूद गया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। छत पर काफी मात्रा में मोबाइल का अंश मौजूद है। पुलिस की टीम ने हॉस्टल में रहने वाले अन्य छात्रों से भी पूछताछ की है। मृतक छात्र डॉ. मदन कुमार तमिलनाडु के मदुरै के रहने वाले थे।
मेडिकल के छात्र की मौत हत्या या आत्महत्या?
पुलिस के अनुसार मामला हत्या या आत्महत्या दोनों का हो सकता है। पुलिस दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। हालांकि छत पर जो कदमों के निशान मिले हैं, वह एक ही छात्र के हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक ने पहले खुद के ऊपर मोबिल डाला और फिर आग लगाकर छत के नीचे से कूद गया।
Author: Shahid Alam
Editor