गिरीडीह डेस्क : जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में एक बार फिर गोलियों की आवाज गूंजी है। बगोदर थाना क्षेत्र के धरगुल्ली-कुदर रोड पर ज्ञात अपराधियों ने नायक बस के मालिक कुदर बगोदर निवासी तालेवर नायक (45 वर्ष) को गोली मारकर घायल कर दिया है। घटना मंगलवार देर शाम 7:00 बजे की है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नायक बस के मालिक तालेवर नायक बाइक से अपने घर घर जा रहे थे। इसी दौरान ढलकी टांड़ के पास पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। तालेवर नायक को तीन गोली लगी है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंभीर अवस्था में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से परिजन उन्हें इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए हैं। इधर घटना की सूचना मिलने पर बगोदर व गोरहर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
Author: Shahid Alam
Editor