राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के अंबा मुहल्ला में शराब कारोबारी द्वारा शराब बेचे जाने की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर 50 लीटर देशी महुआ शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी महेंद्र पासवान के 20 वर्षीय पुत्र राजन कुमार अपने घर में महुआ शराब बनाकर रखा हुआ था। जिसे शराब के साथ बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में महुआ शराब बनाने एवं विक्री करने के मामले में शराब कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर जेल भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor