पूर्वी सिंहभूम डेस्क : अज्ञात अपराधियों ने जमशेदपुर के सोनारी निवासी कारोबारी की पत्नी की शुक्रवार की रात में गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने सरायकेला-खरसावां जिला के कांदरबेड़ा में घटना को अंजाम दिया गया। मृतका की पहचान सोनारी के आस्था हाइटेक के रहने वाले कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल उर्फ स्वीटी (39 वर्ष) के रूप में हुई है। अपराधियों द्वारा गोली मारे जाने के बाद पति रवि अग्रवाल अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद शहर के व्यवसायी वर्ग में भय व आक्रोश का मिश्रित माहौल है।
खाना कहकर लौटने के दौरान अपराधियों ने दंपति को रोक और पत्नी को मार दी गोली
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोनारी आस्था हाइटेक निवासी कारोबारी रवि अग्रवाल शुक्रवार की रात में अपनी पत्नी ज्योति अग्रवाल के साथ हाइवे के एक होटल से खाना खा कर वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान कांदरबेड़ा व बेव इंटरनेशनल के बीच अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक लिया। अपराधियों ने जैसे ही पिस्तौल निकाल कर कारोबारी की ओर ताना तो पत्नी ने अपराधियों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद अपराधियों ने पत्नी ज्योति अग्रवाल के सिर में गोली मार दी। घटना को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद कारोबारी रवि अग्रवाल घायल पत्नी को लेकर तत्काल टीएमएच पहुंचे। परंतु चिकित्सकों ने जांच के उपरांत पत्नी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
कारोबारी से मांगी गई थी रंगदारी, दर्ज कराई गई थी प्राथमिकी
भुक्तभोगी कारोबारी रवि अग्रवाल का भुइयांडीह में प्लाई की दुकान है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व रवि अग्रवाल से फोन पर रंगदारी की मांग की गई थी, जिसकी शिकायत रवि अग्रवाल ने सीतारामडेरा थाना में दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि रंगदारी नहीं देने के कारण अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया सहित कई व्यापारी टीएमएच पहुंचे और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की।
घटना की सूचना पाकर स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे टीएमएच
कारोबारी की पत्नी की हत्या की खबर सुनकर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने टीएमएच पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा घटना पर दु:ख जताया। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि घटना बेहद कायरतापूर्ण है। उन्होंने अपराधियों को चुनौती देते हुए कहा कि अपराधी अगर मर्द हैं तो सामने से आकर वार करें। उन्होंने घटना की जांच का आश्वासन देते हुए प्रदेश के डीजीपी व गृह सचिव को कड़ी कारवाई का निर्देश देने की बात कही।
Author: Shahid Alam
Editor