Home » झारखंड » गोड्डा » प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमी ने दिया खौफनाक घटना को अंजाम, कर दी चार साल के मासूम की निर्मम हत्या

प्रेमिका के घर में घुसकर प्रेमी ने दिया खौफनाक घटना को अंजाम, कर दी चार साल के मासूम की निर्मम हत्या

गोड्डा डेस्क : झारखंड के गोड्डा जिले में एक बच्ची की दर्दनाक हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी रोकने के लिए प्रेमिका के घर की एक बच्ची की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी है। घटना देवडांड़ थाना क्षेत्र के कर्नपुरा गांव की है। पुलिस ने बच्ची के पिता मनोज हांसदा के बयान पर परमेश्वर मुर्मू के विरुद्ध हत्या की प्राथमिक दर्ज किया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापमारी कर रही है।

क्या है पूरा मामला

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बीती रात घर के लोग किसी काम से बाहर गए थे। इसी दौरान पड़ोस का रहने वाला परमेश्वर मुर्मू मौका पाकर घर के अंदर घुस गया और वहां मौजूद चार साल की बच्ची की गला रेत कर हत्या कर दी। जब घर के लोग वापस लौटे तो बच्ची को मृत पाया। परिजनों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। परिजनों ने बताया कि परमेश्वर मुर्मू का घर के ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था। लड़की की शादी तय हो गई थी, जिससे वह काफी खफा था। गुस्से में आकर उसने परिवार से बदला लेने के लिए बच्ची की हत्या कर दी।

क्या कहना है थाना प्रभारी का

घटना के संबंध में थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने बताया कि बच्ची के पिता के बयान पर हत्या की प्राथमिक की दर्ज की गई है।आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आरोपी युवक ने बदला लेने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!