नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नप अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय डिहरिया में गुरुवार को वार्ड 11 अंतर्गत डिहरिया और वार्ड 12 अंतर्गत झगरुआ का संयुक्त रूप से आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पीएम शहरी आवास, सामाजिक पेंशन, किशोरी लक्ष्मी लाडली योजना सहित दर्जनाधिक स्टॉल पर दिनभर जरूरतमंद लाभुक अपनी समस्या के निवारण के लिए जुटे रहे। शिविर का दीप प्रज्वलित कर स्थानीय नप के कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन, प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्यवन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, सिटी मैनेजर सुभाष हेंब्रम, आवास ब्रांड एम्बेसडर पेंटर जिलानी, नगर पार्षद सदर मजमुदिन अंसारी व संतोष राम के अलावा बीस सूत्री सदस्य कामाख्या राम, राजस्व उप निरीक्षक मनोज अंबेडकर ने शिविर की शुरुआत कराई। इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी ने इस आयोजन का उद्देश्य और जन साधारण को होनेवाले फायदे बताए। कुल 495 आवेदन को पंजीकृत किया गया। साथ ही दोनों वार्ड पार्षद ने अपने-अपने वार्ड में 120-120 कंबल का वितरण किए। नप के नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम ने बताया कि सभी प्राप्त जन सरोकार से जुड़े नगरवासियों के आवेदन संबंधित विभाग को निष्पादन हेतु भेज दिया जाएगा। इसके पहले वार्ड 13 अंतर्गत उरसुला में इस शिविर का आयोजन हुआ था।
Author: Shahid Alam
Editor