नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : प्रखंड अंतर्गत आदर्श पंचायत केतातकला पंचायत सचिवालय में सोमवार को आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर में ऑन स्पॉट सौ से अधिक जनसमस्याओं से जुड़े ग्रामीणों के आवेदन का सीओ सह बीडीओ विक्रम आनंद ने निपटारा किया। साथ ही पीएम ग्रामीण आवास ,सामाजिक पेंशन तथा किशोरी कन्या की लक्ष्मी लाडली योजना सहित 15 लगे स्टॉल पर मिले आवेदन को पंजीकृत किया गया। शिविर का दीप प्रज्वलित कर प्रमुख रंभा देवी ने बीडीओ सह सीओ विक्रम आनंद, प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्यवन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, सदस्य एमामुल हक गुड्डू, मुखिया संजू देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व मुखिया सेठ चौबे के साथ संयुक्त रूप से शिविर का औपचारिक उदघाटन किया। इस क्रम में सौ से अधिक कंबल का सीओ के साथ, रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक, मंचासीन पंचायत प्रतिनिधियों ने पंचायत के गांव के अभावग्रस्त जरूरतमंद के बीच वितरण किया।
Author: Shahid Alam
Editor