राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : प्रखंड के कौवाखोह स्थित नेशनल आइटीआइ कॉलेज परिसर में गुरुवार को कैंपस सलेक्शन मीट का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में वंसल वायर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर संजीव कुमार, प्रोडक्शन मैनेजर संभाजी, मार्केटिंग मैनेजर समीर, मैटेरियल हैंडलिंग संजीव यादव के द्वारा जांच परीक्षा ली गई। परीक्षा में 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 47 प्रतिभागियों का सलेक्शन किया गया। मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव रंजन ने कहा कि बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के लिए संस्थान प्रतिबद्ध है। प्रत्येक वर्ष इस तरह का कैंपस सलेक्शन मीट का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर संस्थान के चेयरमैन सत्येंद्र मेहता, अनुदेशक अरविंद कुमार सिंह, कुंदन कुमार, प्रशांत कुमार, राहुल ठाकुर, रवि रंजन वर्मा सहित कई लोग उपस्थित थें।
Author: Shahid Alam
Editor