बिहार डेस्क : राजधानी पटना में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गयी है। जिले के बिहटा के नेउरा ओपी क्षेत्र के नेऊरागंज के पास बिहटा-खगौल मुख्य पथ पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बाइक पर सवार तीन दोस्तों में से दो की मौके पर ही मौत जो गयी। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान भोजपुर जिले के नोनार गांव निवासी मोहित कुमार (26 वर्ष) तथा खगौल थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी शशांक कुमार के रूप में हुई है। जबकि शिव कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक पटना में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वे नेऊरागंज के पास पहुंचे, विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही कार ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और बाइक व युवकों को रौंदते हुए सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में गिर गया। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी और आवागमन बाधित हो गया।
Author: Shahid Alam
Editor