राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : थाना क्षेत्र के भगत तेंदुआ गंगा धर्म कांटा के समीप एनएच-98 पर शनिवार को एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार कर ने सड़क पर खड़े चावल लदे खड़े ट्रक में में जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और कार चालक सहित उसपर सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना के बाद थाना के एसआई निर्भय कुमार ने सदल बल मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार (बीआर 26 वी-2507) तथा ट्रक (एनएल 03 ए-9973) को जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई में जुट गई है।
Author: Shahid Alam
Editor