धनबाद डेस्क : जिले में स्पोर्ट्स कोच के द्वारा खिलाड़ी के यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया है। जिले के चिरकुंडा क्षेत्र की रहनेवाली किकबॉक्सिंग की खिलाड़ी ने अपने कोच विपुल मिश्रा पर पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप के दौरान यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने आरोपी कोच को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। इस मामले में पीड़िता के पिता ने गत् 27 अगस्त को ही प्राथमिकी दर्ज कराया था।
क्या है आरोप
पीड़िता के पिता ने प्राथमिक में आरोप लगाया था कि किकबॉक्सिंग सिखाने वाला विपुल मिश्रा महिला खिलाड़ी के साथ दार्जिलिंग में 1 से 10 सितंबर के बीच आयोजित अंतरराष्ट्रीय ट्रेनिंग कैंप में था। कोच ने उसे गेम से बाहर करने की धमकी देकर यौन शोषण किया और अश्लील फ़ोटो और वीडियो बना लिया। यौन शोषण के बाद आरोपी ने पीड़िता को घटना की जानकारी किसी अन्य को देने पर अश्लील फ़ोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दिया।
आरोपी ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के दौरान भी बनाया यौन शोषण का दबाव
पिता ने आरोप लगाया था कि उनकी पुत्री गत् 22 अगस्त को रांची के खेलगांव में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए गई थी। आरोपी विपुल मिश्रा वहां भी पहुंच गया और फिर से पीड़िता पर यौन शोषण का दबाव बनाने लगा। उसने पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि तुम्हारा रजिस्ट्रेशन नहीं होने देंगे। आरोपी के इस बात का विरोध पीड़िता व उसके दोस्त ने किया। इसे लेकर आरोपी विपुल के भाई ने 25 अगस्त को पीड़िता के दोस्त की पिटाई भी कर दी। इस संबंध में भी खेलगांव थाना में भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
Author: Shahid Alam
Editor