झारखंड डेस्क : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET)-2024 के 18वें संस्करण के लिए एग्जाम और एप्लीकेशन शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई ने CTET एप्लीकेशन प्रोसेस, एग्जाम और एग्जाम शेड्यूल का नोटिस अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है। नोटिस में कहा कि CTET परीक्षा, पाठ्यक्रम, भाषाएं, योग्यता मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों का विवरण विस्तृत सूचना बुलेटिन शीघ्र ही CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इसके मुताबिक CTET परीक्षा 21 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं इच्छुक उम्मीदवार सीटीईटी में भाग लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 23 नवंबर 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं। जबिक CTET एप्लीकेशन फीस का भुगतान 23 नवंबर की रात 11:59 बजे तक किया जा सकेगा। हर साल इस परीक्षा का आयोजन सीबीएसई बोर्ड द्वारा किया जाता है।
CTET के परीक्षा का पैटर्न
CTET परीक्षा अगले साल 21 जनवरी को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट पेपर-1 की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक, वहीं दूसरी शिफ्ट पेपर-2 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी। यह परीक्षा 20 भाषाओं में देश भर के 135 परीक्षा केंद्रों पर होगी। मुख्य प्रश्न पत्र अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में होंगे। वहीं उम्मीदवारों को 20 भाषाओं यानी अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, संस्कृत, हिंदी, कन्नड़, मिज़ो, तमिल, असमिया, खासी, नेपाली, तेलुगु, बंगाली, मलयालम, उड़िया, तिब्बती, गारो, मणिपुरी, पंजाबी और उर्दू में दो भाषाओं का चयन करना होगा। CTET परीक्षा का पेपर कक्षा 1 से 5वीं तक की एनसीईआरटी पाठ्यक्रमों के आधार पर तैयार किया जाएगा। CTET परीक्षा में कुल 150 सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल एक नंबर के लिए होगा तथा नेगेटिव मार्किंग का कोई प्रावधान नहीं है। CTET में बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र (अनिवार्य) से 30 सवाल, भाषा-I (अनिवार्य) से 30 सवाल, भाषा-II (अनिवार्य) से 30 साल, गणित एवं विज्ञान से 60 सवाल और सामाजिक अध्ययन/ सामाजिव विज्ञान के 60 सवाल पूछे जाएंगे।
आवेदन के लिए क्या होगी योग्यता
पेपर-1 यानी कक्षा 1 से 5वीं प्राइमरी लेवल के लिए मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड या संस्थान से 12वीं की परीक्षा पास होने के साथ दो साल का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या चार साल का बीएलएड या स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा इन एजुकेशन होना अनिवार्य है। वहीं पेपर 2 यानी कक्षा 6 से 8वीं अपर प्राइमरी लेवल के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से बैचलर डिग्री के साथ डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन या ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंकों के साथ बीएड या 12वीं पास के बाद चार साल की बीएलएड या 12वीं पास के बाद 4 साल का बीएड या बीएससीएड या ग्रेजुएशन के बाद स्पेशल एजुकेशन में बीएड डिग्री होना चाहिए।
कैसे करें CTET के लिए अप्लाई
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर सीटीईटी जनवरी 24 एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
- अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें.
- सीटीईटी फीस का भुगतान करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
-
अंत में फॉर्म सबमिट करें और इसका एक प्रिंट निकाल लें.
Author: Shahid Alam
Editor