Home » राज्य » बिहार » पटना में सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, एक घायल

पटना में सीमेंट व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, एक घायल

पटना डेस्क : जिले के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के नंदलाल छपरा से मनोहरपुर कछुआरा जाने वाले रोड पर अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर एक सीमेंट व्यवसायी की हत्या कर दी। घटना बुधवार देर शाम की है। गोलीबारी की घटना में मौके पर मौजूद गुमटी दुकानदार घायल हुआ है। मृतक की पहचान बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के बखमा गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

तीन अपराधियों ने मिलकर मारी गोली

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नंदलाल छपरा से मनोहरपुर कछुआरा जाने वाली सड़क पर रंजन कुमार की सीमेंट की दुकान है। बुधवार की देर शाम में वह अपने दुकान के पास ही विष्णु दयाल राय की गुमटी में सिगरेट पीने गया था। इसी दौरान वहां बाइक से तीन अपराधी पहुंचे और रंजन कुमार पर गोलियां की बौछार कर दी। गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में रंजन कुमार व गुमटी संचालक विष्णु दयाल राय दोनों को गोली लगी। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग दोनों को खून से लथपथ हालत में उठाकर नजदीक के अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में डॉक्टरों
ने रंजन कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं गुमटी संचालक विष्णु दयाल राय का इलाज एक निजी अस्पताल मैक्सो हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

तीन दिन पहले ही जेल से छुटा था रंजन

मिली जानकारी के अनुसार सीमेंट व्यवसायी रंजन कुमार बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के बखमा गांव के रहने वाला था। विगत पंचायत चुनाव में वह अपने पंचायत से मुखिया का प्रत्याशी था। उसके पंचायत चुनाव के दौरान ही वहां के एक मुखिया की गोली मारकर हत्या की कर दी गई थी। उस हत्याकांड में रंजन कुमार नामजद अभियुक्त था और चुनाव के दौरान ही वह जेल गया था। दो-तीन दिन पूर्व ही वह जमानत पर जेल से छूटकर बाहर आया था।

क्या कहना है पुलिस का

रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या आपसी चुनावी रंजिश में रंजन कुमार की हत्या होने की बात प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल गुमटी संचालक विष्णु दयाल राय खतरे से बाहर है। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। अपराधियों की धर-पकड़ के लिए आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवार वालों के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!