आज़ाद दर्पण डेस्क : केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार (4 अक्टूबर) को बड़ा फैसला लिया,कैबिनेट ने उज्जवला योजना के लाभार्थी की गैस रिफिलिंग पर मिलने वाली सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी है. कैबिनेट ने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर LPG में 200 रुपये कटौती की घोषणा थी,आज उज्जवला के लाभार्थी के लिए 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दी गई है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉनफ्रेंस कर कहा, ”पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. हमने रक्षा बंधन और ओणम के अवसर पर रसोई गैस के सिलेंडर में 200 रुपये की कटौती की थी,झारखंड में ये कीमत घटकर 1160 रुपये से कम होकर 960 रुपये हो गई. उज्जवला योजना के लाभार्थी को 760 रुपये में गैस मिलने लगा था सब्सिडी के साथ,प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थी की महिलाओं को अब 300 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. यानि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब गैस सिलेंडर 660 रुपये में मिलेंगे.”
झारखंड में उज्ज्वला लाभार्थी फिलहाल 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के लिये 760 रुपये देते हैं, जबकि इसका बाजार मूल्य 960 रुपये है,केंद्रीय मंत्रिमंडल के निर्णय के बाद उन्हें सिलेंडर 660 रुपये में मिलेगा। लेकिन गैस एजेंसी में 960रुपये का अभी भुगतान करना होगा, और 300 रुपये डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाएगा।