नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : पाण्डु प्रखंड के जुडो खेल मार्शल आर्ट प्रफेक्ट स्पोर्ट एकडमी के द्वारा मदरसा सज्जादिया में सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कजरु मुखिया इसरार अंसारी, पंचायत समिति सदस्य नवाज अहमद, प्रिंसिपल मुफ्ती सज्जाद आलम शामिल हुए। मदरसा की छात्रा अफसाना परवीन, सानिया परवीन, मरयम खातून को गोल्ड मेडल और अंजुम आरा को सिल्वर मेडल दिया गया। छात्र में अरमान हाशमी को गोल्ड मेडल और असद और आजम ने सिल्वर मेडल दिया गया।
आगामी नेशनल गेम जूडो में अंडर-14 एवं अंडर-16 के लिए मदरसा सज्जदिया से सात विद्यार्थी चयनित हुए हैं। नेशनल गेम जूडो-2023 पटना में 12 राज्यों के बीच करवाया जायेगा। इस सर्टिफिकेट और मेडल वितरण समारोह पी एस एकेडमी के संस्थापक डॉक्टर अज्जो सिद्दिकी के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदरसा शिक्षक ताजुद्दीन अंसारी, फैयाज अहमद, वसीम अहमद आदि का महत्वपूर्ण योगदन दिया।
