नरेन्द्र सिंह, विश्रामपुर : पी एस एकेडमी के द्वारा सर्टिफिकेट वितरण समारोह का विश्रामपुर स्पोर्ट क्लब के सौजन्य से कराया गया। बतौर मुख्य अतिथि नगर परिषद के सहायक नगर आयुक्त दानिश हुसैन और एएसआई कुशेश्वर सिंह नेजूडो मार्शल आर्ट का सर्टिफिकेट वितरण किया। इसमें सनातन विद्या निकेतन से स्वर्ण पदक विजेता प्रिंस कुमार, विकास कुमार, आलोक कुमार, रोहित कुमार व रजत पदक विजेता शुभम कुमार को सर्टिफिकेट दिया गया। इसके अलावा ज्ञानदीप कॉन्वेंट स्कूल बी. मोड़ की स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी मुन्नी कुमारी, संजीवनी कुमारी, काजल कुमारी, दुर्गा कुमारी, चांदनी कुमारी और रजत पदक विजेता परी कुमारी को विजेता प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं विश्रामपूर खेल शाखा क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर ईश्वर सागर चन्द्रवंशी ने विजेता जुडो खिलाड़ियों को बधाई दिया। इस सर्टिफिकेट वितरण समारोह में उपाध्यक्ष व नगर पार्षद नजमुद्दिन नूरी, जिला खेल प्रभारी संजय चौबे, जीडीसीएस. निदेशक एसपी पाण्डेय, निदेशक धनंजय पांडे, प्राचार्य ब्रोजन सर मौजूद थे। एकेडमी के डायरेक्टर डॉ अज्जो सिद्दीकी के द्वारा सटिफिकेट एवं मेडल वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।
Author: Shahid Alam
Editor