धनबाद डेस्क : धनबाद के निरसा के ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग के पास अवैध कोयला उत्खनन के दौरान चाल धंसने से दो लोगों की मौत की खबर सामने आई है। दुर्घटना में 8-10 और लोगों के दबे होने की बात कही जा रही है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
कैसे घटी घटना
दर्जनों की संख्या में मजदूर अवैध खनन करने के लिए रोज की तरह सोमवार को अहले सुबह भी कापासारा आउटसोर्सिंग पहुंचे. मजदूरों ने अभी खनन करना शुरू ही किया था कि बगल में ही स्थित एक तालाब का सारा पानी कापासारा आउटसोर्सिंग में समा गया। अवैध खनन के दौरान चाल धंसने की इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि अभी भी 8 से 10 लोग अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
इसीएल प्रबंधन को घटना का जिम्मेवार बता रहे हैं लोग
चाल धंसने की घटना की सूचना फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। झामुमो के लखी देवी, भाजपा के प्रदीप बाउरी सहित कई स्थानीय नेताओं ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार इस तरह की घटनाएं इस क्षेत्र में हो रही है। दर्जनों लोगों की मौत अबतक हो चुकी है। इसके बाद भी ईसीएल प्रबंधन सोया हुआ है। प्रबंधन की लापरवाही के कारण लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। बंद पड़े खदानों में सुरक्षा के लिए न तो कोई दीवार दी गई है और न ही कटीले तारों से घेरा गया। ऐसे में पेट की आग को बुझाने के लिए अवैध खनन के लिए वहां जाकर खुद को मौत के मुंह में ढकेल रहे हैं। ग्रामीणों ने इस घटना का पूरा जिम्मेदार ईसीएल प्रबंधन को बताया है।

Author: Shahid Alam
Editor