रांची डेस्क : चंपई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का शुक्रवार को विस्तार हुआ। राजभवन में शुक्रवार को शाम में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। झामुमो तथा कांग्रेस के आठ विधायकों को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मंत्री पद की शपथ दिलाई।
कौन-कौन बने मंत्री
एक ओर कांग्रेस की ओर से पुर्व की हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे विधायकों पर पार्टी ने एक बार फिर से विश्वास जताया है। वहीं झामुमो कोटे से दो बदलाव किये गए हैं। कांग्रेस की ओर से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता तथा तथा बादल पत्रलेख ने मंत्री पद की शपथ ली। जबकि झामुमो की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर, हफीजुल हसन, दीपक बिरुआ तथा बेबी देवी को मंत्री बनाया गया है। इसबार हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रही जोबा मांझी को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पाई है।
Author: Shahid Alam
Editor