Home » झारखंड » चतरा » चतरा : उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों को दी कारवाई की चेतावनी

चतरा : उपायुक्त ने विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों को दी कारवाई की चेतावनी

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के उपायुक्त अबू इमरान ने समाहरणालय स्थित सामान्य शाखा, विधि शाखा, आपूर्ति कार्यालय, राजस्व शाखा, नजारत शाखा, भूमि अधिग्रहण कार्यालय, जिला स्थापना शाखा, पत्र प्राप्ति कोषांग, सामाजिक सुरक्षा, जिला सूचना विज्ञान शाखा,खनन विभाग सहित अन्य कार्यालयों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया।

कार्यालय अवधि में उपस्थित रह कर आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करें पदाधिकारी व कर्मी : उपायुक्त 

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने उपस्थिति पंजी, ऑनलाइन उपस्थिति, कार्यालय में लंबित आवेदन, दस्तावेजों का रख-रखाव, साफ-सफाई सहित अन्य की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान जिन कार्यालयों में पदाधिकारी एवं कर्मी अनुपस्थित पाये गये, उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं होना लापरवाह कार्यशैली को दर्शाता है। वैसे अधिकारियों व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने आगे कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि सभी पदाधिकारी एवं कर्मी कार्यालय अवधि में उपस्थित रहेंगे तथा आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!