Home » झारखंड » चतरा » चतरा : उपायुक्त ने किया मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 का बिन्दुवार समीक्षा

चतरा : उपायुक्त ने किया मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 का बिन्दुवार समीक्षा

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा अबू इमरान ने गुरुवार को सिमरिया में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के तहत किये गये कार्यों का बिन्दुवार समीक्षा किया साथ ही उन्होंने नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय सिमरिया का निरीक्षण भी किया।

मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 की समीक्षा को लेकर बैठक 

उपायुक्त अबू इमरान ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 की समीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक किया। निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर दास, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरिया नीतू सिंह सहित अन्य संबंधित पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचकों की सूची की समीक्षा की गयी। बैठक के दौरान प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के प्राप्त आवेदनों, फोटो अपडेशन, 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं एवं अन्य पर चर्चा की गयी। उपायुक्त ने इसके तहत किये गये कार्यों की बिंदुवार समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने प्रखंड पदाधिकारी कार्यालय कक्ष, अंचल पदाधिकारी कार्यालय कक्ष, कंप्यूटर ऑपरेटर कक्ष, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी कक्ष, कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था सहित अन्य का निरीक्षण कर कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया कि सभी कार्यालय कर्मी एवं पदाधिकारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन करें। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी बिना अनुमति के कार्यालय से अनुपस्थित रहता है तो उसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उपायुक्त अबू इमरान ने नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय, सिमरिया का निरीक्षण भी किया।

डीसी ने टंडवा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भी किया निरीक्षण

डीसी ने टंडवा प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत में निर्माणाधीन संपूर्ण टंडवा ग्रामीण जलापूर्ति योजना का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्य लगभग 30-35 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसको लेकर उपायुक्त ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!