Home » झारखंड » चतरा » चतरा : उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना

चतरा : उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को किया रवाना

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के निर्देश पर चतरा जिले में 15 फरवरी 2024 तक एक माह के लिए सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज उपायुक्त अबु इमरान ने समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा माह जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए डायरेक्टर अरूण कुमार एक्का, जिला परिवहन पदाधिकारी इंद्र कुमार विशेष रूप से मौजूद थे

लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा रथ : डीसी 

उपायुक्त अबू इमरान ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगा। साथ ही एक माह तक चलने वाले जागरूकता अभियान के दौरान जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसके अलावा सड़कों पर वाहन चालकों और आम राहगीरों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देकर विशेष फोकस किया जाएगा। परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों की भागीदारी से सड़क सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आपसी समन्वय से कार्य करेंगे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!