चतरा डेस्क (मामून रशीद) : राज्य स्तर पर दिसंबर माह तक खाद्यान्न आपूर्ति का 92.13 प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। जबकि चतरा जिले के खाद्यान्न वितरण की बात करें तो दिसंबर माह में वितरण अवस्त 94.62 प्रतिशत हुआ हुआ है। राज्य से मिले निर्देश के अनुसार दिसंबर का खाद्यान्न वितरण का समयावधि विस्तार 15 जनवरी 2024 तक किया गया है। डीलरों की हड़ताल खत्म होने के बाद राशन वितरण प्रणाली के प्रतिशत में और बढ़ोतरी होगी। उक्त जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनिंदर भगत ने दी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राशन वितरण में चतरा जिला का स्थान अन्य कई जिलों से बेहतर है।
कम राशन वितरण के शिकायत पर डीलर के विरुद्ध होगी कारवाई
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिले में एनएफएसए के तहत कुल 50 लाख 12 हजार 835 किलोग्राम अनाज आवंटित है, जिसमें पीएच राशन कार्ड एक लाख 52 हजार 284 हैं तथा अंत्योदय के 38 हजार 468 व ग्रीन कार्ड के 23 हजार 592 हैं। जिले में जनवितरण प्रणाली की कुल 897 दुकानें सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि एनएफएसए के तहत प्रति सदस्य पांच किलोग्राम अनाज दिया जाता है। उन्होंने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को चेतावनी देते हुए राशन कार्डधारियों को कम अनाज देने की शिकायत मिली तो संबंधित डीलरों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि लगभग 75 प्रतिशत साड़ी धोती का वितरण कर दिया गया है। वहीं शेष साड़ी धोती का वितरण निर्धारित समय तक कर दिया जायेगा।
Author: Shahid Alam
Editor