Home » झारखंड » चतरा » चतरा : डीएसओ ने पीडीएस के चार दुकानदारों से मांगा स्पष्टीकरण

चतरा : डीएसओ ने पीडीएस के चार दुकानदारों से मांगा स्पष्टीकरण

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : गरीबों का अनाज गरीबों को मिले इसके लिए डीएसओ मनीन्द्र भगत ने गुरुवार को जन वितरण प्रणाली की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान चार दुकानों में अनियमितता पाई गई, जिसके कारण उन पीडीएस दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस आशय की जानकारी स्वयं डीएसओ मनीन्द्र भगत ने दी। डीएसओ ने बताया कि चतरा नगर परिषद अंतर्गत जन वितरण प्रणाली दुकानदारों में भैरो प्रसाद, मो फिरोज, मो तारिक एवं सिमरिया प्रखंड के बानासाड़ी के रामलखन सिंह की दुकानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान इन दुकानों में कई अनियमितताएं पाई गई। सूचना बोर्ड पुराना एवं अपूर्ण पाया गया। जबकि लाभुकों की सूची पुरानी अर्थात दीवार लेखन आधा-अधूरा पाया गया। साथ ही स्टॉक रजिस्टर का संधारण सही नहीं पाया गया है। उन्होंने बताया कि चतरा नगर परिषद के तीन दुकानों को निर्देश दिया गया कि उपरोक्त सभी कमियों को तुरंत दूर कर लें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जायेगी। निरीक्षण का उद्देश्य ग्रीन राशन मई-2023 का खराब वितरण प्रतिशत रहा है। मई-2023 में तारिक अनवर ने केवल 145 किलोग्राम वितरण किया है और शेष खाद्यान्न गोदाम में पड़ा हुआ है। भैरो प्रसाद की दुकान में ग्रीन राशन के चावल ऑनलाइन 170 किग्रा के सापेक्ष भौतिक रूप से शून्य तथा मई-2023 का वितरण शून्य पाया गया। चारों दुकानदारों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!