Home » झारखंड » चतरा » चतरा : बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल बरामद

चतरा : बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल बरामद

चतरा डेस्क :  चतरा पुलिस ने एक देसी पिस्टल के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की है। गिरफ्तार अपराधियों में आदित्य यादव, बबलू यादव, श्रवण प्रजापति व प्रदीप यादव का नाम शामिल हैं। ये सभी अपराधी सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे ये अपराधी

जिले के एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटकी देवरिया निवासी बब्लू यादव के घर में कुछ अपराधी किसी संगीन घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर कर रहे हैं। गुप्त सूचना के सत्यापन के उपरांत सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने छोटकी देवरिया स्थित बबलू यादव के घर पर छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देसी पिस्टल बरामद हुआ है। इस संबंध में एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध सदर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!