Home » झारखंड » चतरा » भाकपा माओवादी के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, सबजोनल कमांडर गिरफ्तार

भाकपा माओवादी के खिलाफ चतरा पुलिस को बड़ी कामयाबी, सबजोनल कमांडर गिरफ्तार

चतरा डेस्क : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ़ राज्य भर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस नक्सलियों के खिलाफ़ लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा मामले में चतरा पुलिस को भाकपा माओवादी के खिलाफ़ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सब ज़ोनल कमांडर बबन भोक्ता उर्फ बबन को गिरफ्तार किया है। नक्सली की गिरफ्तार हारा नौकाडीह गांव से एसपी को मिली गुप्त सूचना के बाद हुई है।

कई कांडों में वांछित था गिरफ्तार नक्सली 

इस संबंध में चतरा एसपी राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सली बबन भोक्ता उर्फ बबन किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में अपने घर प्रतापपुर के नौकाडीह आया हुआ है। सूचना प्राप्त होने के बाद चतरा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन कर सूचना के आलोक में कारवाई का निर्देश दिया गया। गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए नक्सली बबन भोक्ता उर्फ बबन को हारा गांव नौकाडीह से गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली कई मामलों में वांछित था। उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि नक्सली बबन भोक्ता उर्फ बबन पलामू के छत्तरपुर के महूडर में सड़क निर्माण कार्य में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी के जेसीबी व अन्य उपकरणों जलाने की घटना में भी शामिल था।

 दो शक्तिशाली आईईडी बरामद 

गिरफ्तार नक्सली से कड़ाई से पूछ्ताछ के क्रम में नक्सली ने हारा-नटकईया के जंगलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए प्लांट किए गए तो दो किलो के दो शक्तिशाली आईईडी बम की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बम को बरामद कर नष्ट कर दिया है। साथ पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली की निशानदेही पर 20 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, फ्लैश हेडर और बैटरी बरामद किया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!