चतरा डेस्क : चतरा पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान देसी कट्टा व गोली के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जिले की टंडवा पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से एक देसी कट्टा व दो गोली बरामद किया है। इस संबंध में टंडवा थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के कसियाडीह व बनता गांव के बीच रास्ते में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक बाइक (जेएच 01 डीआइ-3206) को आता देख उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो बाइक से एक देसी कट्टा व दो गोली बरामद हुआ। पुलिस ने हथियार को जब्त करते हुए उसे लेकर जा रहे दो अपराधियों को पकड़ा है, जिनकी पहचान रामगढ थाना क्षेत्र के सिरका निवासी विकास कुमार भुइयां तथा सिमरिया थाना क्षेत्र के सलगी निवासी धनंजय कुमार साव के रूप में हुई है। दोनों अपराधी वर्तमान में कुंडी गांव में रह रहे थे। उनके पास से पुलिस ने हथियार के साथ-साथ बाइक व दो मोबाइल जब्त किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि चेकिंग अभियान में पुलिस अवर निरीक्षक गणेश साहू, उपेंद्र नारायण सिंह, रामस्वरुप तिवारी, धर्मेन्द्र तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor