गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : बुधवार के दिन पूरे प्रखंड में धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया गया। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई। खासकर स्कूली बच्चों में सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया। जगह-जगह लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की। बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है। इसे लेकर इस विशेष दिन पर इलाके में गृह प्रवेश, विदाई समारोह, नए व्यापार का शुभारंभ आरम्भ होता जगह-जगह देखा गया। इस मौके पर कई शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग तरह से इस समारोह का आयोजन किया गया। एसवी एलिट पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झारखंड आवासीय बालिका विद्यालय, कवलबास बालिका विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय, ई-वर्ल्ड कोचिंग सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों व कोचिंग सेंटर में बच्चो के द्वारा कई कार्यक्रम पेश किए गए तथा मां सरस्वती का वंदन कर एक दूसरे को गुलाल आदि लगाकर समारोह को धूम धाम से मनाया गया। सुबह से ही छत्तरपुर शहर में विभिन्न चौक चौराहों पर फल और मिठाई खरीदने वालों की भीड़ रही। विभिन्न चौक चौराहों पर भी प्रतिमा स्थापित कर लोगों ने माता सरस्वती की पूजा की।
Author: Shahid Alam
Editor