गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए व वर्ष 2022-23 के कार्य आधारित वार्षिक मूल्यांकन में पलामू जिले में सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त करनेवाले अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर के चिकित्सक व कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिनमें परिवार नियोजन कार्यक्रम, प्रसव पूर्व देखभाल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व आयुष्मान प्रमुख है। जिले में सर्वोत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर के उपाधीक्षक डॉ राजेश अग्रवाल, डाटा प्रबंधक अमित कुमार सिंह व लेखा प्रबंधक उमाकांत सहाय को रांची से आए झारखंड नोडल पदाधिकारी डॉ लाल मांझी और पलामू सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह ने मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर सिविल सर्जन ने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि आप सभी लोग अपना दायित्व ईमानदारी व पूरी निष्ठा के साथ निभाएं। आप अपना आदर्श अनुकरणीय बनाएं। जिससे लोगों को आपकी सेवाएं मिले। समाज को स्वस्थ बनाने में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है। मौके पर अस्पताल के चिकित्सक, कर्मी और कई स्थानीय लोग मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor