गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पुलिस ने थाना क्षेत्र के जपला रोड में अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में स्थित भोला फास्ट फूड की दुकान में छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त किया है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए शराब की बाजार में कीमत करीब 25 हजार रुपए है। शराब के साथ पुलिस ने खाटीन गांव निवासी अवधेश साव के पुत्र प्रदीप कुमार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गुप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी राजेश रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी कर भोला फास्ट फूड दुकान के अंदर रखे फ्रिज से गॉडफादर बीयर (650 एमएल) 59 बोतल के अलावा स्टर्लिंग रिजर्व (750 एमएल) 5 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व (375 एमएल) 6 बोतल, स्टर्लिंग रिजर्व (180 एमएल) 15 बोतल, रॉयल स्टैग (375 एमएल) 6 बोतल व रॉयल स्टैग (180 एमएल) 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद कर जब्त किया है। पुलिस के अनुसार प्रदीप अपने दुकान में अवैध ढंग से अंग्रेजी शराब लाकर बिक्री का धंधा करता था। इस बाबत थाना कांड संख्या 92/ 2024 में धारा 272/273 भादवि व 47(a) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
Author: Shahid Alam
Editor