गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को नहाय खाय से शुरू हो गया है। शनिवार को खरना का अनुष्ठान होगा। रविवार की शाम छठव्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। सोमवार की सुबह उदयगामी सूर्य के अर्घ्य के साथ लोक आस्था से जुड़े इस महापर्व का समापन होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। फ्रेंड्स क्लब और स्टार क्लब के सदस्यों द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 20 दिन पूर्व से छठ घाट की साफ सफाई की गई है। क्लब के सदस्यों द्वारा छठवर्तियों के लिए घाट और सड़कों पर पर्याप्त रोशनी व सजावट की व्यवस्था, पंडाल, पूजन सामग्री, महिला वर्तियों के लिए स्नानघर, फल वितरण आदि की व्यवस्था की गई है। वर्तियों के लिए चाय की व्यवस्था भी की गई है। वहीं नदी किनारे स्थित सूर्यमंदिर का रंग रोगन कार्य समाजसेवी मोहन कुमार द्वारा कराया गया है। वहीं स्टार क्लब द्वारा मंदेया नदी के बीच जल धारा में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
भव्य गंगा आरती व भक्ति जागरण का होगा आयोजन
फ्रेंड्स क्लब द्वारा छठ महापर्व के मौके पर भव्य गंगा आरती व भक्ति जागरण का कार्यक्रम कराया जाएगा। इसके लिए छठघाट पर अलग-अलग मंच बनाया गया है। फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष गुंजन जायसवाल ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी मां गंगा की आरती के लिए काशी से पंडितों को बुलाया जा रहा है। बताया कि गंगा आरती के बाद रात्रि में भक्ति जागरण होगा।
एसडीओ व एसडीपीओ ने किया छठ घाट का निरीक्षण
छठ पर्व में व्रतियों के सुविधा को लेकर एसडीओ हीरा कुमार व एसडीपीओ अजय कुमार ने छत्तरपुर के मंदेया नदी छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों के सदस्यों को घाट की साफ-सफाई, बिजली, पानी की देख-रेख व अन्य सुविधाओं के बाबत दिशा-निर्देश दिया। छठ महापर्व को सफल बनाने में फ्रेंड्स क्लब के संचालक पप्पू सिंह, अध्यक्ष गुंजन जायसवाल, सचिव सोनू सिंह, राहुल, शिबू, उज्वल, सोनू गुप्ता आदि सहित स्टार क्लब के अध्यक्ष दीपक कुमार, सचिव विवेक कुमार, व्यवस्थापक पवन कुमार, आलोक, क्रांति, पवन गुप्ता, मोनू गुप्ता, विनोद पासवान आदि सदस्य सक्रिय दिखे।

Author: Shahid Alam
Editor