गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : थाना मुख्यालय के बाजार क्षेत्र में चीनी कारोबारी हरिहरगंज निवासी शुभम कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार को छतरपुर, नौडीहा बाजार व हरिहरगंज की तमाम दुकानें बंद हैं। वहीं ग्रामीणों व व्यवसायियों ने सड़क जाम भी किया है। आन्दोलनरत लोग शुभम कुमार की हत्या में शामिल अपराधियों की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना को लेकर पलामू सांसद प्रतिनिधि अमरेश श्रीवास्तव ने कहा व्यवसायी सुरक्षित नहीं है। पुलिस अपराधी को जल्द गिरफ्तार करें।
जांच व हत्यारों की गिरफ़्तारी के लिए एसआईटी का गठन
उल्लेखनीय है कि छत्तरपुर थाना से महज कुछ ही दूरी पर भीड़-भाड़ वाले इलाके में गुरुवार को दिन-दहाड़े अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हरीहरगंज निवासी चीनी कारोबारी शुभम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। देर रात कारोबारी के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इधर हत्या की जांच व हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छत्तरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है।
विस्तृत खबर थोड़ी देर में …

Author: Shahid Alam
Editor