गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : 06 फरवरी से शुरू हो रही झारखंड वार्षिक माध्यमिक व इंटर परीक्षा के स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संचालन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीओ हीरा कुमार ने बताया कि माध्यमिक व इंटर परीक्षा के लिए छत्तरपुर में 4 परीक्षा केंद्र कन्या मध्य विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल, गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल इंटर कॉलेज व मध्य विद्यालय में बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर माध्यमिक परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 1:00 बजे अपराह्न तक व इंटर परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक संचालित होगी। परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन व किसी तरह का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर प्रवेश करना प्रतिबंधित रहेगा। केंद्राधीक्षक अपने-अपने केंद्रों में परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले द्वार पर जांच कर लेंगे। इसके साथ ही परीक्षा कक्ष के वीक्षक भी अपने-अपने परीक्षा कक्ष में जांच करेंगे। किसी भी परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों द्वारा उपकरण का प्रयोग करते पाए जाने पर केंद्राधीक्षक व संबंधित वीक्षक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। साथ ही पेट्रोलिंग दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर 06 फरवरी से परीक्षा समाप्ति के अवधि तक परीक्षा अवधि में धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है। केंद्राधीक्षक को शिक्षा पदाधिकारी के साथ समन्वय बना कर सभी परीक्षा केंद्रों में पानी, रोशनी, कक्ष में सिटिंग व्यवस्था व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
मैट्रिक व इंटर परीक्षा के सफल संचालन को लेकर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। इस बाबत एसडीओ हीरा कुमार ने बताया कि छत्तरपुर प्रखण्ड के प्लस टू हाई स्कूल, छत्तरपुर परीक्षा केंद्र पर मनरेगा बीपीओ चंद्रशेखर दुबे, मिडिल स्कूल केंद्र पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार, गर्ल्स मिडिल स्कूल केंद्र पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सखीचंद दास और जीसीपीए इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बीईईओ रामनरेश राम को स्टैटिक दंडाधिकारी बनाया गया है। वहीं बीडीओ छत्तरपुर आशीष कुमार साहू को उड़नदस्ता दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है। उधर नौडीहा बाजार प्रखण्ड में मिडिल स्कूल नामुदाग परीक्षा केंद्र पर जेई पंकज कुमार और श्यामबिहारी सिंह उच्च विद्यालय केंद्र पर जेई पप्पू कुमार को स्टैटिक दंडाधिकारी बनाया गया है। साथ ही सीओ नौडीहा बाजार संजय कुमार यादव को उड़नदस्ता दंडाधिकारी नियुक्त किया गया है।
Author: Shahid Alam
Editor