Home » झारखंड » पलामू » छत्तरपुर : विद्या विहार वाटिका विद्यालय का धूमधाम से मना रजत वर्ष शुभारंभ समारोह सह 24वां वार्षिकोत्सव

छत्तरपुर : विद्या विहार वाटिका विद्यालय का धूमधाम से मना रजत वर्ष शुभारंभ समारोह सह 24वां वार्षिकोत्सव

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रखण्ड के लठेया गांव स्थित विद्या विहार वाटिका पब्लिक स्कूल का रजत वर्ष शुभारंभ समारोह सह 24वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार व जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने भगवान श्रीराम के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

शिक्षा से ही समाज का विकास संभव 

मौके पर पूर्व सांसद सह भाजपा नेता मनोज कुमार ने कहा कि आज शिक्षा के अभाव में युवा समाज के कुछ लोग मुख्य धारा से भटक गए हैं। शिक्षा से ही समाज का निर्माण किया जा सकता है और समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सकता है। पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता विनोद सिंह ने कहा कि यह स्कूल सुदूरवर्ती इलाके में शिक्षा का जो अलख जगा रहा है, वह सराहनीय है। साथ ही ऐसे आयोजन से बच्चों में चहुंमुखी विकास होता है। उन्होंने कहा कि गौरव की बात है कि इस स्कूल से पढ़ाई कर कई विद्यार्थी विभिन्न विभागों में पदस्थापित हो देश व समाज सेवा में लगे हैं।

कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुति ने मोहा मन 

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने गीत, नृत्य सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा से अतिथियों, उपस्थित क्षेत्रीय लोग व अभिभावकों का मन मोह लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के निदेशक डॉ रामरेश यादव ने किया। उन्होंने कहा कि स्कूल का यह प्रयास है कि इस सुदूरवर्ती इलाके में शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार किया जाय, जिससे लोग अपने हक व अधिकार को लेकर जागरूक बन सकें। कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे। मौके पर प्रो. राजेंद्र प्रसाद, प्रो. नाथ पांडेय, डॉ सुरेंद्र मिश्रा, एडवोकेट रामाधार सिंह, प्रो. लालदेव बाबू, सुरेंद्र सिंह, डॉ अभिषेक सहित कई गणमान्य लोग, अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!