पलामू डेस्क : आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिले में सारी तैयारियां पूरी हो गई है। आज छठ महापर्व का दूसरा दिन है, इसे खरना या खीरभोजन के नाम से जाना जाता है। आज छठव्रती महाप्रसाद के रूप में खीर ग्रहण कर छठ महापर्व का उपवास शुरू करेंगे। महापर्व को लेकर जिले के सभी प्रखंडों में भिन्न-भिन्न प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कहीं रामचरित मानस का पाठ किया जा रहा है तो कहीं देर रात तक प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। छठ महापर्व को लेकर आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आस्था व शुद्धता के इस महापर्व में को सफलतापूर्वक मनाने को लेकर स्थानीय आयोजन समितियां, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अमला पूरी तरह तैयार है।
सज गया फलों का बाजार, खरीदारों की उमड़ी भीड़
छठ महापर्व को लेकर फलों की खूब बिक्री होती है। आम फलों के साथ-साथ गन्ना, गुड़, शरीफा, कच्ची हल्दी, अदरक सहित विभिन्न प्रकार के फलों व अन्य चीजों की खूब बिक्री होती है। जिला मुख्यालय के साथ-साथ पांकी, चैनपुर, लेस्लीगंज, तरहसी, मनातू, छत्तरपुर, विश्रामपुर, हरिहरगंज, मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद, पाटन सहित तमाम प्रमुख बाजारों में फलों व छठ पूजा से संबंधित सामानों की दुकानें सज गई हैं। दुकानों के लगने से बाजार पूरी तरह जाम हो गए हैं। इन दुकानों में शनिवार से खरीदारी करने वाले छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। लोग केला, सेब, शरीफा, मौसम्बी, गन्ना सहित अन्य फलों के साथ-साथ गुड़, मूली, आंवला व छठ पूजा में प्रयोग की जाने वाली अन्य चीजों की जमकर खरीदारी करेंगे।

Author: Shahid Alam
Editor