गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत उदयगढ़ मोड़ के समीप बाई पास हाइवे पर कार की चपेट में आकर बाइक सवार 19 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान थाना क्षेत्र के गुरदी गांव निवासी कुलदीप यादव के पुत्र प्रकाश यादव के रूप में हुई है। घायल युवक को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर लाया। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर भेजा गया है। घटना सोमवार शाम की है। बताया गया कि प्रकाश यादव अर्जुनडीह गांव में अपने रिश्तेदार के यहां छठ पूजा का प्रसाद देकर बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान औरंगाबाद (बिहार) से गढ़वा जा रही स्विफ्ट कार (जेएच 01डीएम-3966) से बाइक की टक्कर हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है।
Author: Shahid Alam
Editor