गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : शिक्षित युवाओं को आवासीय प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल्याण गुरुकुल के तत्वाधान में छत्तरपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेल का उद्घाटन बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा, कल्याण पदाधिकारी संजीव कुमार सिन्हा, पंसस सहाबुद्दीन अंसारी, प्रधान सहायक नवाब खान, बीस सूत्री सदस्य मुस्तफा अहमद और कल्याण गुरुकुल के एमई नीतू कुमारी, अनिमेष कुमार मिश्रा व जयप्रकाश राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष गोपाल प्रसाद सिंह ने कहा कि आज तकनीक का जमाना है। कल-कारखानों से लेकर आम जनजीवन में मशीनें जगह लेती जा रही है। ऐसे में आपका स्किल्ड होना हर हाल में जरूरी है। राज्य के युवाओं को स्किल्ड करने पर सरकार का विशेष जोर है। गरीबी और पिछड़ेपन से झारखंड राज्य को कैसे निकालें, इस दिशा में सरकार तेजी से काम कर रही है। उपाध्यक्ष चंदन सिन्हा ने कहा कि यहां की 80 फीसदी आबादी गांव में रहती है। इन्हे जीविका के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार राज्य में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है, ताकि ग्रामीण युवाओं को रोजगार से जोड़ कर उनकी आय बढ़ा सके। प्रधान सहायक नवाब खान ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती खासकर आदिवासी, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, किसान, मजदूर, महिलाएं, युवा व बुजुर्गों के लिए सरकार ने जो योजनाएं बनाई है, उससे बेहतर और सुखद परिणाम आ रहे हैं। कल्याण पदाधिकारी संजीव ने कहा कि जब युवा आगे बढ़ेंगे, अपने कार्यों को बेहतर तरीके से संपादित करेंगे तो निश्चित तौर पर राज्य के अर्थव्यवस्था का पहिया घूमेगा। सभी के सहयोग से सशक्त व विकसित झारखंड बनेगा। इस मौके पर एमई (छत्तरपुर) नीतू कुमारी ने मौजूद बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार को लेकर सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बताया गया कि 18 से 32 आयु वर्ग के बेरोजगारों को 45 से 60 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान रहने व खाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को छठ पर्व बाद प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। प्रशिक्षण समाप्ति के बाद उन्हें निश्चित रूप से रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न ट्रेड में नौकरी के लिए 60 युवक-युवतियों ने आवेदन जमा किया। जिनका पंजीकरण किया गया। बताया गया कि इस रोजगार मेला का लाभ उठाने से वंचित रह गए बेरोजगार मोबाइल नंबर 9153963541 पर संपर्क कर अपना पंजीयन करा सकते हैं। मौके पर गारू (लातेहार) एमई अनिमेष कुमार मिश्रा, हुसैनाबाद (पलामू) एमई जयप्रकाश राम ने भी रोजगार के बाबत सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। मेला में स्वयंसेवक संघ के जिलाध्यक्ष रविशंकर यादव सहित युवक-युवतियां व ग्रामीण मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor